Home उत्तर प्रदेश देर रात झांसी के इस गांव में पहुंच कर बागेश्वरधाम ने पड़ोसियों...

देर रात झांसी के इस गांव में पहुंच कर बागेश्वरधाम ने पड़ोसियों से मांगी चाय

25
0


झांसी। सनातन एकता को लेकर अलख जगाने का कार्य कर रहे बागेश्वरधाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री झांसी पहुंचे। यहां उन्होंने घरों में सो रहे लोगों को आवाज लगाकर चाय पिलाने की बात कही।
मामला यह है कि बागेश्वरधाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी करैरा में आयोजित कथा का समापन कर शनिवार की रात मथुरा जा रहे थे। यहां झांसी स्टेशन पहुंचने के पूर्व वह झांसी के रक्सा स्थित ग्राम डेली में वरदान बिहार कॉलोनी में वह रात साढ़े आठ बजे पहुंचे। महाराज का काफिला रुकता देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। महाराज ने वरदान बिहार कॉलोनी पहुंच कर वहां घरों में बैठे लोगों को आवाज लगाकर चाय पिलाने की बात कही। उनका चाय मांगने का यह अंदाज वही बुंदेलखंडी में था जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। इस दौरान उन्होंने एक खुलासा ओर किया पड़ोसियों चाय पिला दो। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी यही के निवासी होने वाले है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here