झांसी। पिछले कई वर्षो से लगातार पत्रकारों के हित के लिए झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष पद पर रहकर कार्य कर रहे मुकेश वर्मा ने पत्रकार ही नही आम जन के लिए भी सेवाभाव से कार्य किया है। उन्होंने पत्रकारों के विकास के अलावा अब झांसी का विकास की मन में ठान ली इसलिए उन्होंने मेयर पद के लिए दावेदारी ठोक दी है।मंगलवार की शाम पत्रकार मुकेश वर्मा ने अपने पत्रकार साथियों के साथ मिलकर भाजपा कार्यालय पहुंच कर भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा को आगामी झांसी नगर निगम मेयर पद के लिए आवेदन दिया है। आवेदन देते समय पत्रकार साथी वरिष्ठ पत्रकार शशांक त्रिपाठी, रामकुमार साहू, दीपचंद्र चौबे, रोहित झा, इमरान खान, मनीष अली, राकेश शर्मा, नीरज साहू, रानू साहू, धीरज शिवहरे, राहुल कोष्टा, अमित रावत, राहुल उपाध्याय, आफरीन सर, दिव्यम प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राहुल कोष्टा






