Home उत्तर प्रदेश दुकान – दुकान जाकर व्यापारी की समस्या सुनकर करेंगे समाधान, बाजारों में...

दुकान – दुकान जाकर व्यापारी की समस्या सुनकर करेंगे समाधान, बाजारों में लगेंगे विभागों के कैंप, आमसभा की बैठक में हुआ निर्णय

30
0

झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की आम सभा जनरल बिपिन रावत पार्क में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! जिसमें निर्णय लिया गया कि व्यापारियों की समस्याओं के निदान हेतु बाजारों में दुकान दुकान जाकर उनकी समस्या का सुनकर निदान करेंगे एवं एवं व्यापारियों की सुविधा के लिए विभिन्न बाजारों में संबंधित विभागों के कैंप लगाकर बाजार में ही उन्हें यह सुविधा प्रदान कराएंगे !प्रारंभ में व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारी ने भामाशाह के चित्र माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया, इस अवसर पर कैट के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी, जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता,कैट जिला अध्यक्ष अभिषेक सोनकिया, महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, युवा जिला अध्यक्ष मनीष रावत, कैट युवा जिला अध्यक्ष कृष्णा राय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बाजारों में पार्किंग एवं अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल की पदाधिकारी बाजारों में निकालकर व्यापारियों से अपने सामान को एक सीमा में लगाने के लिए भी अनुरोध करेंगे एवं बाजारों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए अभियान चलाकर व्यापारियों से सहयोग लेंगे ! बैठक में जीएसटी अधिकारियों के उत्पीड़न पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की इस समस्या के निदान के लिए निर्णय लिया गया कि उच्च अधिकारियों के साथ-साथ – मुख्यमंत्री को भी समस्याओं के संदर्भ में एक ज्ञापन दिया जाएगा बैठक में प्रमुख रूप से संजय सराफ,दिलीप अग्रवाल, अजय चड्ढा, चौधरी नफीस, राजकुमार बसरानी , अंकुर बट्टा, अनूप खरे, सौरभ हरायाणा, आदित्य ब्रह्मचारी, सोनू परवानी, प्रदीप गुप्ता, मनीष अग्रवाल, अनिल राय, राकेश अग्रवाल, संजीव शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया बैठक का संचालन डॉक्टर विवेक बाजपेई एवं आभार मयंक परमार्थी ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here