झांसी। अपने खोए हुए मोबाइल के पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। मोबाइल हाथ में मिलते ही बोले थैंक्यू सर। पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की। ऐसा तब हुआ जब एसएसपी ने खोए हुए करीब पचास लाख कीमत के मोबाइल फोन बरामद कराते हुए मोबाइल स्वामियों को सौंपे। आपको बता दे कि लगातार गुमशुदा हो रहे मोबाइल की घटनाओं को गंभीरता से लेकर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने सर्वेलेंस टीम को मोबाइल बरामदगी के लिए निर्देशित किया था। एसएसपी के निर्देशन में लगी सर्वेलेंस टीम ने 206 कीमती मोबाइल खोज निकाले। जिनकी कीमत पचास लाख रुपए बताई गई। आज एसएसपी ने पुलिस लाइन में मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनके खोए हुए मोबाइल सौंपे। जिससे मोबाइल स्वामियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस को थैंक्यू बोलते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि अब खोया हुआ मोबाइल मिलेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


