
झांसी। वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा बल को मुस्तैद किए है। वही सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए तीसरी आंख सीसीटीवी भी लगाए हुए है।लेकिन सुरक्षा बल के लगातार भ्रमण करने और तीसरी आंख की दिव्य दृष्टि होने के बाद भी स्टेशन पर दिनभर अवैध कारोबारी बिना वर्दी में प्रतिबंधित दूषित सामग्री यात्रियों को खुले आम बेचते नजर आते है। इन अवैध कारोबारियों पर रेलवे की तीसरी आंख नजर नहीं रख पा रही ओर यात्रियों की सुरक्षा का दंभ भरने वाली सुरक्षा बल इनके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही कर पा रही। सूत्र बताते है कि इस अवैध कारोबारियों की बड़े स्तर पर सांठगांठ है, इसलिए यह अवैध कारोबारी खुले आम रेलवे स्टेशन पर अवैध प्रतिबंधित दूषित सामग्री बेचते है। जिसके चलते रेलवे के राजस्व को लाखो की क्षति होती है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






