झांसी। उत्तर प्रदेश पुलिस मुखिया और जिले के आलाधिकारी भले ही अवैध नकली कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर उसे बेचने वालों के खिलाफ कितने भी दिशा निर्देश देते रहे। लेकिन इन दिशा निर्देशों का कितना पालन होता है। यह तो प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित खुलेआम हो रही अवैध कच्ची शराब की बिक्री बता रही है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कसाई बाबा मोहल्ला कमल चौराहा के पास एक पिनना नामक व्यक्ति का अवैध कच्ची शराब का कारोबार काफी दिनो से चल रहा है। यह शराब का कारोबार घनी बस्ती में बीचों बीच बने एक कबाड़ का कारोबार होने वाले बड़े में होता है। यहां सुबह से लेकर रात भर शराबियो का जमाबड़ा लगा रहता है। इतना ही नही इस अवैध शराब बिक्री के अड्डे के खुलेआम चलने से यहां की नई पीढ़ी युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर जा रही है। इस शराब के अड्डे के चलते यहां के तथा आस पास मोहल्ले के परिवारों में अक्सर ग्रह कलह चलता रहता है। उसका कारण यह है कि दिन भर मजदूरी करके आने वाले लोग अपनी मेहनत की कमाई से इस अड्डे से अवैध कच्ची शराब खरीदते है और पीकर अपनी जीवन की सांसे तो कम करते ही साथ में परिवार को भी भूखा पेट रखकर प्रताड़ित करते है। प्रतिदिन ग्रह कलह की शिकायते थाने पहुंचती है। लेकिन पुलिस इस ग्रह कलह की असली जड़ को समाप्त करने के बजाए परिवार में सुलह समझौता कराने का प्रयास करती है। ऐसा ही नही कि ऐसे अवैध शराब के अड्डे प्रेमनगर थाना क्षेत्र में और भी स्थानों पर चल रहे पोले बाबा के मंदिर के पास, शमशान घाट नहर के पास, राजीव नगर नगरा, रेलवे कॉलोनी के सरकारी टूटे हुए आवास आदि में बेखौफ होकर अवैध कच्ची शराब का कारोबार धडल्ले से चल रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



