
झांसी। उत्तर प्रदेश की योगी लगातार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति सरकारी विभागों में अपनाने के लिए दिशा निर्देश दे रही है। इसके बावजूद भ्रष्टाचार करने से कुछ प्रशासनिक कर्मचारी बाज नही आ रहे है। एक ऑडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक अधिकारी एक नगर निगम के ठेकेदार को फोन कर मंडल के बड़े अधिकारी के यहां काम करवाने के एवज में पचास हजार रूपया सुबह सुबह टेबिल पर ब्रेक फास्ट के रूप में भेजने की बात कर रहा है।


सूत्र बताते है रुपए अधिकारी के यहां भिजवाने की ठेकेदार से नगर निगम का ही एक अधिकारी कह रहा है। फिलहाल इस ऑडियो के वायरल होने के बाद तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। कुछ लोग कह रहे की नगर निगम में बड़ा ठेका लेने के लिए यह कहा जा रहा है। फिलहाल इस ऑडियो की हमारा jmc पोर्टल पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल यह जांच का विषय तो बनता ही है कि आखिर पचास हजार किसने कहा कि किसे देना है। सूत्र बताते है कि यह ऑडियो नगर निगम के एक ठेकेदार और एक अधिकारी के बीच किसी ठेके को लेने को लेकर हुई फोन पर वार्ता का है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






