झांसी। एरच थाना क्षेत्र के ग्राम स्किल में गौ शाला के पास शराब पीने के दौरान हुई गाली गलौज पर दोस्त ने दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला निवाड़ी निवासी संजय ओर उसका साथी गोविंद के साथ एरच के ग्राम स्किल में मजदूरी करने गए थे। देर शाम दोनों गौ शाला के पास बैठ कर शराब पी रहे थे। तभी दोनों में आपस में गाली गलौज होने लगी जिस पर संजय ने कुल्हाड़ी से गोविंद पर हमला कर दिया। जिससे गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर पुलिस ने सूचना मिलते ही शव कब्जे में लेकर मुकदम दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


