झांसी। बिजौली के ग्राम डगरिया में आज पुलिस को उस समय खुद को बचाना मुश्किल हो गया जब एक पक्ष की महिला ने पुलिस से बदतमीजी करना शुरू कर दिया डायल 112 की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिजौली पुलिस के जवानों एवं महिला सिपाही से भी जमकर बदतमीजी की गई काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला पर काबू पाया और पुलिस चौकी लाई तो उक्त महिला ने बिजौली पुलिस चौकी में भी जमकर हंगामा किया।
थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली के डगरिया में रहने वाले संतोष अहिरवार और शाकिर ख़ान के परिवारों के बीच बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज के बाद नौचा तूपी होने लगी इसी बीच झगड़ा की सूचना पाकर पी आर वी पुलिस मौके पर पहुंची तो एक पक्ष की महिला ने पुलिस से बदतमीजी गाली गलौज करना शुरू कर दिया खुद को घिरा देख पी आर वी पुलिस ने बिजौली पुलिस को सूचना दी तो बिजौली पुलिस महिला सिपाही के साथ मौके पर पहुंची और मामले को समझने का प्रयास किया इसी बीच पी आर वी पुलिस से उलझी महिला बिजौली पुलिस की महिला सिपाही से उलझ गई और चेहरा नौचने का प्रयास किया जिससे महिला सिपाही की आंख में चोट लगी मामले की नजाकत को देखते हुए किसी तरह पुलिस ने हंगामा कर रही महिला को काबू में किया। बिजौली पुलिस चौकी आने के बाद भी एक महिला ने काफ़ी देर तक हंगामा किया।
बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि डगरिया गांव में संतोष अहिरवार और शाकिर ख़ान के मकान आस पास हैं किसी बात को लेकर दोनों परिवारों की महिलाओं में कहा सुनी हो गई जिसके बाद संतोष पक्ष की महिला ने जमकर पत्थर बाजी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस से भी बदतमीजी करने के साथ बिजौली पुलिस की महिला सिपाही से उलझ गई जिससे महिला सिपाही की आंख पर नाखून के निशान पड़ गये। दोनों पक्षों की महिलाओं को समझाने का काफ़ी प्रयास किया लेकिन एक महिला लगातार पुलिस को धमकीं देती रही जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं का शांतिभंग में चालान कर दिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


