Home उत्तर प्रदेश प्रदेश के 75 जिलों में नही हुआ वह इतिहास बनाएंगे, अधिवक्ता भाईयो,...

प्रदेश के 75 जिलों में नही हुआ वह इतिहास बनाएंगे, अधिवक्ता भाईयो, बहनों का सम्मान बनाए रखना होगी प्राथमिकता

26
0

झांसी। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल फुंकने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। अध्यक्ष पद के लिए जिला बार एसोसिएशन के चार बार सचिव रह चुके प्रणय श्रीवास्तव सहित चार अन्य अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल किए। मंगलवार को एल्ड्स कमेटी के समक्ष अपना जिला बार एसोसिएशन पद पर नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व सचिव प्रणय श्रीवास्तव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की अधिवक्ताओं का सम्मान बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने चार बार सचिव पद पर होकर अधिवक्ताओं के लिए किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा की पिछले कुछ समय से कचहरी कैंपस का जो माहौल बदला है, वह माहौल बंद कराया जायेगा। हर अधिवक्ता भाई बहन और सीनियरों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा की चार बाद अधिवक्ता भाई बहनों ने उन्हे आशीर्वाद देकर जिला बार एसोसिएशन का सचिव बनाया है और इस बार भी वह आशीर्वाद देकर विजई बनाएंगे। उन्होंने कहा जीत का आशीर्वाद मिला तो वह इतिहास में जो कभी नही हुआ वह लाभ अधिवक्ताओं को दिलाएंगे साथ ही उन्होंने कहा की अधिवक्ताओं का सम्मान बनाए रखना उनका पहली प्राथमिकता है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here