झांसी। जिला अधिवक्ता संघ झांसी के अध्यक्ष पंडित चंद्रशेखर शुक्ला व महामंत्री केपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में झांसी के सैकड़ो अधिवक्ताओं ने जिला अद्वैत संघ कार्यालय से जुलूस के रूप में नारे बाजी करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे वहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को एक संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा ज्ञापन। अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला व महामंत्री के पी श्रीवास्तव ने ज्ञापन को संबोधित करते हुए कहा है कि बर काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के आह्वान पर गाजियाबाद के सम्मानित अधिवक्ताओं के साथ बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज होने के कारण दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने का आवाहन करते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है। इस मौके पर विशेष चंद पाठक एडवोकेट, सुभाष राय, राम जी श्रीवास्तव एडवोकेट, उमेश प्रजापति एडवोकेट,,, अवशेष निगम एडवोकेट, श्रीमती सुनीता केसरी एडवोकेट, रामाशंकर त्रिपाठी एडवोकेट संतोष कुमार सैनी दिलीप साहू, अरविंद कुमार, सक्सेना, रामजी स्टैंडर्ड एडवोकेट, सुनील कुमार पटेल एडवोकेट, फहीम अहमद चौहान एडवोकेट, विजय सिंह साहू एडवोकेट, प्रशांत नारायण झा एडवोकेट, नंदकिशोर नंदू एडवोकेट, नीरज कुमार त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह एडवोकेट आदि इनके साध सैकड़ो अधिवक्ताओं ने कलेक्टर परिषद में धरना दिया और दूसरी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






