झांसी
झांसी। कचहरी परिसर में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब दो महिला ओर एक युवक अधिवक्ता से भीड़ गए और उसके सर पर डंडा से प्रहार कर दिया। डंडा लगने से अधिवक्ता का सर रक्तरंजित हो गया। वहीं मौका पाकर हमलावर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक कचहरी परिसर में चौराहे पर अधिवक्ता रामकुमार जाय का चैंबर बना हुआ है। आज दोपहर रामकुमार जोय अपने चेंबर पर बैठा हुआ था। तभी दो महिलाएं ओर एक युवक आए और किसी बात को लेकर उन लोगों में आपसी कहा सुनी हो गई। इस दौरान महिलाओं ने डंडा उठाकर अधिवक्ता के सर पर मार दिया। डंडा लगने से अधिवक्ता का सर फट गया और वह लहू लुहान हो गया। तभी मौका पाकर महिला ओर उसके साथी मौके से भाग निकले। इधर अधिवक्ता को खून से लतपथ देख कचहरी परिसर में अफरा तफरी मच गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





