
झांसी। वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम दास कुशवाहा का 68 वां जन्मोत्सव चेम्बर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।आपको बता दें कि बुंदेलखंड के अधिवक्ताओं में अपना सर्वोच्च श्रेणी में स्थान बनाने वाले एवं लोगों के बीच अपनी बुद्धिमत्ता व योग्यता एवं मुकदमाओं में विजईरथ हासिल कराने वाले वरिष्ठ एडवोकेट घनश्याम दास कुशवाहा का जन्मोत्सव बुंदेलखंड के गरीबों के मसीहा एवं श्री शिव परिवार लोक कल्याण संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष व दैनिक जनता यूनियन समाचार पत्र के प्रधान संपादक दानवीर नत्थू कुशवाहा ने वरिष्ठ एडवोकेट साहब के चेंबर के सभी अधिवक्ताओं के साथ मिलकर बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ केक काटकर 68 वां जन्म उत्सव मनाया।


आपको बताते चलें कि वहीं अधिवक्ताओं में उमंग के साथ खुशी देखी गई और इसी बीच अधिवक्ताओं ने कहा कि ये जाने माने झांसी के वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम दास कुशवाहा सीजेएम कोर्ट के सम्मुख चेंबर में बैठकर लोगों के बड़े से बड़े केशो को बड़े ही सूझबूझ के साथ निवारण कराकर उनके दिलों को जीतते आये हैं।आज हम सब मिलकर उनका जन्मदिन मना रहे हैं।इस मौके पर एडवोकेट जयंती कुशवाहा एडवोकेट अनिरुद्ध कुमार, यागूब अहमद एडवोकेट, बालकिशन एडवोकेट, जीतू एडवोकेट मनोज कुशवाहा आदि आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम दास कुशवाहा को 68 वें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तो वही वकील साहब ने भी सभी अपने अधिवक्ताओं एवं बुंदेलखंड की शान नत्थू कुशवाहा को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






