झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में आज नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस दौरान कई अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष, महामंत्री पद सहित कार्यकारिण पद के लिए दावेदारी की। इस दौरान सीनियर अधिवक्ता महेश नारायण वर्मा ने वरिष्ठ ओर सीनियर अधिवक्ताओं के साथ जुलूस निकाल कर महामंत्री पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान महेश नारायण वर्मा ने कहा कि अगर उन्हें अधिवक्ताओं का सहयोग प्यार आशीर्वाद मिला तो वह सर्व प्रथम वकीलों को बैठने के लिए स्वच्छ हवा, बैठने की व्यवस्था, अधिवक्ताओं के लिए शौचालय की व्यवस्था कराना, वाहन स्टेंड, बिजली की आपूर्ति, महिला अधिवक्ताओं को सुरक्षित बैठने ओर शौचालय की व्यवस्था आदि सुविधाओं को दिलाने का प्रयास रहेगा। साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाएं सरकार से अधिवक्ताओं के हित में चलाने को प्रयासरत रहेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


