Home Uncategorized एडवोकेट विजय खन्ना ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, व्यापारियों की समस्या...

एडवोकेट विजय खन्ना ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, व्यापारियों की समस्या को लेकर की चर्चा, झांसी में हो जीएसटी पीठ की स्थापना

24
0

 

झांसी। आयकर अधिवक्ता विजय खन्ना ने वित्त मंत्री से मुलाकात कर जीएसटी को लेकर हो रही झांसी के व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा करते झांसी में जीएसटी पीठ की स्थापना करने की मांग की। आयकर अधिवक्ता संघ (पंजी) झॉसी द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिये जी.एस.टी.पीठ गठन हेतु संघ के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष के नेतृत्व में जी.एस.टी. काउन्सिलिंग कमेटी के प्रतिनिधि तथा उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से लखनऊ में उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर अनुरोध पत्र सौंप कर पिछड़े क्षेत्र बुन्देलखण्ड के लिए जी.एस.टी. पीठ की स्थापना की आवश्यकता हेतु अवगत कराया गया कि बुन्देलखण्ड के यू.पी. क्षेत्र के लिये प्रयागराज मध्य प्रदेश क्षेत्र के लिए भोपाल में जी.एस.टी. पीठ की स्थापना होने के कारण छोटा व्यापारी न्याय पाने से वंचित हो जायेगा। इसलिए झॉसी में कार्यरत पीठ को ही .एस.टी.पीठ में परिवर्तित कर दिया जाता है तब आम व्यापारी को सुविधा हा जायेगी। सुरेश खन्ना द्वारा अनुरोध पत्र स्वीकार कर काउन्सिलिंग कमेटी को भेजने का आश्वासन देते हुए कहा कि यह वास्तविक मांग आम जनमानस की होने के कारण यदि उस क्षेत्र के विधायक एवं जनप्रतिनिधि सरकार को भेजे तब अवश्य इस पर कार्यवाही होने की संभावना है। सुरेश खन्ना के सुझाव पर संघ के अध्यक्ष विजय खन्ना द्वारा क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियों को जी.एस.टी. काउन्सिलिंग कमेटी को प्रेषित ज्ञापन की प्रति सहित पत्र भेजे गये तथा स्वयं भी व्यक्तिगत सम्पर्क कर जन भानस की मांग को सदन में उठाने का अनुरोध किया गया है। सुरेश खन्ना को लखनऊ में अनुरोध पत्र देते समय संघ के सदस्य राकेश झा, अनिल गुरनानी, जी.एस. सलूजा, वैभव अग्रवाल, अमोल अग्रवाल तथा सचिव राजेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here