झांसी। छेड़खानी और गंभीर अपराध में फसाने की धमकी डीजे रंगदारी मांगने के आरोप में फरार चल रहे अधिवक्ता को आज नवाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही सीपरी बाजार पुलिस ने देर रात शातिर बदमाश को दबोच कर उसके कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए।जानकारी के मुताबिक महिला अधिवक्ता के साथ छेड़खानी और अवैध रूपयो की मांग पूरी न करने पर गंभीर अपराध में फसा कर जेल भिजवाने की धमकी देने के आरोप में फरार चल रहे अधिवक्ता रानी महल निवासी शमीम खान एडवोकेट को नवाबाद थाना पुलिस ने धारा 323,506,354,389 में आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अधिवक्ता को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वही सीपरी बाजार थाना पुलिस ने देर रात ग्राम भोजला रोड से मिट्ठू उर्फ राजा निवासी तार पाठा बड़ागांव को एक तमंचा व जिंदा कारतूस सहित दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






