Home उत्तर प्रदेश पुरानी तहसील रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रशासन की टीम का छापा, आधा दर्जन...

पुरानी तहसील रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रशासन की टीम का छापा, आधा दर्जन दलाल पकड़े

23
0

झांसी। सरकारी कार्यों की प्रक्रिया देखने पुरानी तहसील स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी झांसी और प्रशासन की टीम को देख वहां हड़कंप मच गया। वही टीम ने अंदर से आधा दर्जन से अधिक दलाल और एक प्राइवेट कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़ कर नवाबाद पुलिस के हवाले कर दिया। अचानक हुई कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार प्रशासन टीम के साथ कार सरकार से पुरानी तहसील स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी के रजिस्ट्रार कार्यालय उपस्थित होते ही वहां भगदड़ का माहोल बन गया। लोग अचंभित रह गए आखिर जिलाधिकारी टीम के साथ अचानक पहुंच गए। इधर निरीक्षण आदि करने के दौरान आधा दर्जन से अधिक युवकों को बिना किसी कार्य के रजिस्ट्रार कार्यालय में सरकारी दस्तावेजों से हस्तक्षेप करते हुए उन्हे पकड़ कर नवाबाद पुलिस को सौंप दिया है। आपको बता दे की रजिस्ट्रार कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार की तमाम शिकायते मिल रही थी। इन्ही शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने यह कार्यवाही की है। वही सूत्र बताते है किसी बड़े माफिया की जमीनी संपत्ति की जांच करने जिलाधिकारी गए थे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here