Home उत्तर प्रदेश एडीजी ने देखी ताजिया जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था, अपराध पर अंकुश लगाने...

एडीजी ने देखी ताजिया जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था, अपराध पर अंकुश लगाने को दिए निर्देश

23
0

झांसी। एडीजी कानपुर जोन ने झांसी में मोहर्रम पर्व पर ताजिया जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था देखी। साथ ही जुलूस के रास्ते पर लगे विधुत ट्रांसफार्मर से कोई दुर्घटना न हो इसके निर्देश भी दिए। साथ ही। मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर अपराध की रोकथाम और नए कानून का किस प्रकार पालन करना है इसके भी निर्देश दिए गए।मंगलवार को एडीजी कानपुर जोन आलोक कुमार जनपद झांसी पहुंचे। यहां उन्होंने मंडल के तीनो जिले झांसी, ललितपुर और जालौन के अधिकारियों और क्षेत्राधिकारी के साथ समीक्षा करते हुए मोहर्रम पर्व पर निकलने वाले ताजियों के जुलूस में सुरक्षा और शांति व्यवस्था रखने तथा कांवड़ यात्रा और श्रावण मास में मंदिर शिवालयों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही साइबर अपराध पर रोकथाम लगाने और नए कानून का पालन करने साथ ही जीरो एफआईआर का कढ़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। समीक्षा के बाद एडीजी कानपुर जोन ने मोहर्रम पर्व पर जुलूस के रास्ते पर पहुंच कर करबला तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जुलूस के रास्ते में कुछ जगहों पर लगे विधुत ट्रांसफार्मर जिससे हादसा होने की आशंका हो सकती है, उस व्यवस्था को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया की मंडल की समीक्षा की गई जिसमे अपराध और अपराधियों पर रोकथाम लगाने के निर्देश के साथ ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए गए जैसे मध्यप्रदेश की सीमा सटी हुई है जिसमे मध्यप्रदेश के अपराधी यहां आकर घटनाओं को अंजाम दे देते है। ऐसी घटनाओं पर भी अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही उन्होंने वाहन चोरी पर भी अंकुश लगाने के निर्देश दिए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here