झाँसी। आज मंडलायुक्त/रिटर्निंग ऑफीसर इलाहाबाद-झाँसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया। इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों का जायजा लेते हुए आयुक्त महोदय ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन में तैनात अधिकारी आवश्यक दिशा निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर उक्त निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि नामांकन के दिन नामांकन क्षेत्र में पर्याप्त बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे एवं उचित संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए। निर्वाचन से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं दिशा निर्देशों का अनुपालन समय बदलता के साथ किया जाए। मतदान एवं मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों की देखरेख में कराया जाए। संपूर्ण मतदान प्रक्रिया में कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए साथ ही पोलिंग पार्टियों में संलग्न कार्मिकों को कोरोना की बूस्टर डोज अनिवार्य रूप से लगवाई जाए। बैठक ने बताया गया कि इलाहाबाद झांसी इलाहाबाद झांसी शिक्षक निर्वाचन- 2023 हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 05 जनवरी 2023 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी, 12 जनवरी 2023 को नाम निर्देशन, 13 जनवरी 2023 को नाम निर्देशनों की जांच, 16 जनवरी 3023 तक नाम वापसी, 30 जनवरी 2023 को पूर्वाह्न 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक मतदान किया जाएगा, 02 फरवरी 2023 को मतगणना की जाएगी। इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन झांसी एवं ललितपुर जनपद को सम्मिलित किया गया है। नामांकन प्रक्रिया आयुक्त कार्यालय स्थित न्यायालय कक्ष एवं मतगणना बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज स्थित कोठारी हॉल में कराई जाएगी। निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 25 मतदान स्थल तथा 25 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे इसके साथ ही मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया पर निगरानी हेतु एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जिसके माध्यम से सोशल मीडिया के प्रकरणों पर भी निगरानी रखी जाएगी। मतदाता सूची के अनुसार कोई 3764 मतदाता मतदान करेंगे जिनमें 2426 पुरुष मतदाता एवं 1338 महिला मतदाता सम्मिलित हैं। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री जोगिंदर कुमार, जिलाधिकारी झांसी श्री रविंद्र कुमार, नगर आयुक्त झांसी श्री पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण श्री आलोक यादव, मुख्य विकास अधिकारी जुनेद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस0के0 वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार पांडे, मुख्य विकास अधिकारी सुधाकर पांडे, अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






