झांसी। कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा जनपद में खेत तालाब योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 से खेत तालाब 50% अनुदान पर किसानों के खेतों में खुड़वाये जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति तक 5000 से अधिक तालाब जनपद में खुदवाये गये है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जनपद झांसी हेतु 1510 तालाबों का लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है। भूमि संरक्षण अधिकारी, चिरगांव संजय कुमार ने बताया कि खेत तालाब खुदवाने हेतु आवेदन की प्रक्रिया आन लाइन है, www. upagriculture.com पर किसान भाई आनलाइन आवेदन , 10 जला० कर सकते हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष हेतु आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी से ही प्रारंभ हो गयी थी। नये वित्तीय वर्ष में जनपद में खेत तालाब योजना की का शुभारम्भ अपर कृषि निदेशक (भूमि संरक्षण) ३०५०, की वी0 को सिसौदिया, विषय वस्तु विशेषज्ञ (सस्य एवं वानिकी) 3050 एवं उप कृषि निदेशक (भूमि संरक्षण), राष्ट्रीय जलागम मण्डल झांसी के द्वारा चिरगांव विकास खण्ड के गांव- चन्द्रवारी के कृषक वी प्रभुदयाल पुत्र राजाराम के तालाब से किया गया। जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत भूमि भूजन करातें हुए इसकी शुरुआत की गयी। श्री सिसौदिया ने बताया कि पूरे प्रदेश में 10000 ( दस हजार) तालाब इस वित्तीय वर्ष में खोडे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, बुंदेलखण्ड क्षेत्र में यह योजना प्रमुखता से चलायी जा रही है। वर्षा जल संचयन और उसका उपयोग फसल सिचाई, मछली चालन आदि में किया जाना, जिससे किसानों की आय को बढ़ाया जा सके इस योजना का प्रमुख उदेश्य है। विषय वस्तु विशेषज्ञ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि योजना के बारे में किसानों बहुत अच्छा रहा है, बुदेलखण्ड क्षेत्र वर्षाजल एवं खुदा सेक्ष संरक्षण हेतु योजना बरदान साबित हो रही है। उप कृषि निदेशक (भू० से०) श्री धर्मेन्द्र कुमार द्वारा जनपद का फीड बैंक के किसानों से अपील की गयी कि वह योजना का अधिक से अधिक लाभ M. उठायें। भूमि संरक्षण अधिकारी चिरगांव संजय कुमार द्वारा बताया गया किया कि जनपद हेतु निर्धारित 1510 तालाबों के सापेक्ष अभी तक 980 कृषकों के द्वारा आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है, तथा हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि वर्षा प्रारंभ होने से पूर्व अप्रैल सें जून माह तक अधिकतम लक्ष्य की पूर्ति कर लें ताकि वर्षा के मौसम में तालाब पानी से भर सकें और कृषक भाई उसका लाभ उठा सके। कार्यक्रम के दौरान अवर अभियन्ता – बी.के पचौरी, ललित 6 कुमार, प्रावधिक सहायक अभिनव कुमार, कुंदन सिंह, लखपत सिंह, सुमित कुमार, संजय झा तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






