झांसी। कांग्रेस सांसद और नेता प्रति पक्ष राहुल गांधी और ओवैसी का हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने महानगर के इलाईट चौराहे पर पुतला जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति से उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की।मंगलवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इलाईट चौराहे पर राहुल गांधी और ओवैसी का पुतला जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जानबूझ कर हिंदुओ को हिंसक बताने भगवान शिव और अभय मुद्रा का मजाक उड़ाया। जिससे समस्त हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची। उन्होंने हिंदू समाज को अपमानित करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओवैसी की संसद से सदस्यता समाप्त करने और कार्यवाही की मांग की। इस दौरान हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






