झांसी। जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाकर दबंगों से परेशान युवक आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर मिट्टी का तेल शरीर पर डाल लिया। इससे पहले की कोई अनहोनी की घटना होती वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नैनागढ़ निवासी बृजमोहन ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपने शरीर पर हाथ में लिए बोतल में भरा मिट्टी का तेल अपने शरीर पर डाल लिया। इससे पहले की वह आग को जला पाता वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पीड़ित ने बताया की उसकी जमीन पर अवॉर्ड कब्जा हो रहा है दबंग लगातार निर्माण कार्य कर रहे ओर दबंगों पर कार्यवाही नही की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






