
झांसी। कुछ दिन पूर्व शातिर बदमाश के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकलने वाला आरोपी का आज फिर पुलिस से आमना सामना हो गया। आरोपी ने पुलिस पर फिर से फायरिंग की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर आरोपी को दबोच लिया। इस घटना में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में वांछित अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रक्सा थाना और स्वाट टीम सोमवार की देर शाम अपराधियों की धर पकड़ में लगी थी।


तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गत दिनों पूर्व पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए शातिर अपराधी इम्मु उर्फ इमरान का साथी जो पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकला था वह शातिर अपराधी सद्दाम उर्फ गुल्लू चाचा निवासी मध्यप्रदेश जिला दतिया अभी रक्सा क्षेत्र के जंगलों से होता हुआ मध्यप्रदेश में भागने की फिराक में है। इस सूचना पर जैसे ही रक्सा और स्वाट टीम पहुंची तभी आरोपी ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग कर दी जिसमे आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बाइक, तमंचा कारतूस और छ सौ रुपए नकद बरामद कर लिए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






