झांसी। चार वर्ष पूर्व जनपद की सीमा से सटे मध्यप्रदेश इलाके में लूट की घटना को अंजाम देकर झांसी में रह रहे लुटेरे को आज मध्यप्रदेश और नवाबाद पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दबोच लिया।जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा की मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर में चार वर्ष पूर्व एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना का एक आरोपी छतरपुर निवासी शफीक पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था। शफीक झांसी में गल्ला मंडी के पास देव लाल चौबे का अखाड़ा में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। सर्व लांस के माध्यम से पुलिस ने लुटेरे की लोकेशन ट्रेस की ओर आज सुबह छतरपुर पुलिस झांसी आई और नवाबाद पुलिस के साथ संयुक्त रूप से देव लाल चौबे का अखाड़ा में छापेमारी कर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लुटेरे को पकड़ कर अपने साथ छतरपुर ले गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






