झांसी। ग्राम आरी में देर रात छत पर सो रही किशोरी को पड़ोस के वाले दबंग उठा ले गए। आरोप है की रात भर दबंगों ने उसे बंधक बनाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। सुबह करीब साढ़े चार बजे किशोरी की चीख पुकार सुनकर दौड़े आस पास के लोगों ने उसे दबंगों से मुक्त कराकर थाना लेकर पहुंचे।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम आरी में रहने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए बताया की उसकी 16 वर्षीय पुत्री और पुत्र लाइट न होने के कारण छत पर सो रहे थे। देर रात उसका पुत्र लघु शंका करने के लिए उठ कर छत से नीचे पहुंचा और कुछ देर बाद छत पर पहुंचा तो किशोरी गायब थी। इस पर रात भर परिजन उसकी तलाश करते रहे। वही तड़के करीब साढ़े चार बजे पड़ोस में गांव में रहने वाले दबंग युवक के घर के अंदर से किशोरी की चीख पुकार की आवाज सुन कर उसके घर के अंदर ग्रामीण पहुंचे तो देखा किशोरी चीखने चिल्लाने लगी थी। परिजन उसे लेकर तत्काल थाने पहुंचे। किशोरी का आरोप है की रात में छत पर सोते समय दो युवक उसे उठाकर मुंह बंद कर ले गए थे और कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की लिखित शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





