Home उत्तर प्रदेश नामांकन वापस न लेने पर सत्ता पक्ष पर लगाया पुलिस से उत्पीड़न...

नामांकन वापस न लेने पर सत्ता पक्ष पर लगाया पुलिस से उत्पीड़न कराने का आरोप

25
0

झांसी। डिप्टी मेयर बनने और पार्टी में अपनी साख बनाने के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने का सपना सजोए सत्ता दल के एक नेता पर निर्दलीय प्रत्याशी ओर उसके परिजनों ने पुलिस से उनका उत्पीड़न कराने का आरोप लगाया है।सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउंड निवासी बालकिशन कुशवाह के परिजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर आरोप लगाया है की बालकिशन कुशवाह मिशन कंपाउंड से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे है। यह बात उनके उनके यहां रहने वाले दबंग सत्ता धारी नेता को नागवार गुजर रही। उन्होंने आरोप लगाया की सत्ता धारी नेता अपनी पत्नी को पार्षद पद का चुनाव लडा रहे है। वह पार्टी में अपनी साख बनाने और डिप्टी मेयर बनने का ख्वाब देख कर निर्विरोध होना चाहते है इसलिए वह लगातार बालकिशन और उनके परिजनों पर नामांकन पत्र वापस लेने का दबाव बना रहे। जब बालकिशन ने नामांकन वापस नहीं लिया तो वह लोग अब उनका पुलिस से उत्पीड़न करा रहे। बालकिशन के परिजनों ने आरोप लगाया है की पुलिस दिन रात उनके घर डेरा डाले हुए जैसे वह लोग कोई बड़े अपराधी हो। लगातार पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही ओर आज एक फर्जी मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने उनके घर आकर डरा धमका कर उनके मजदूरों को उठा कर ले गए। आरोप है की पुलिस ने कहा है की बालकिशन को ले आओ सबको छोड़ देंगे। उन्होंने जिलाधिकारी से सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया कराने की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here