झांसी। वृद्ध महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर अपने पुत्र पर फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर करोड़ो की संपत्ति हड़पने और पुलिस से मिलकर उत्पीड़न कराने का आरोप लगाया है। गुरुवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के आशिक चौराहा निवासी वृद्ध महिला कमला यादव पत्नी मुन्ना लाल ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है की उसके तीन पुत्रों ने फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उसकी करोड़ों की संपत्ति हड़प कर ली। जबकि उस संपत्ति का हिस्सा उसके व उसकी एक पोती के हिस्से में भी आता है। लेकिन उसके पुत्रों ने पुलिस से सांठगांठ कर उसकी सारी संपत्ति फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने नाम करा कर अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है तथा उसके घर के रास्ते को दबंगई के बल पर बंद किया जा रहा है। वृद्धा ने बताया की इसकी शिकायत करने वह कोतवाली पुलिस के पास गई थी लेकिन पुलिस की मिली भगत के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






