झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित निवासी महिला ने बीकेडी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित उसके साथियों पर घर में घुसकर मारपीट और उसके कपड़े फाड़ने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहर की देवी मंदिर के पास रहने वाली महिला ने शिकायती पत्र एसएसपी को देते हुए बताया की आज सुबह उसके गांव में रहने वाला दबंग पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अपने साथियों के साथ हाथ में लाठी डंडा लेकर आया और गाली गलौज करने लगा। जब उसे गालियां देने से मना किया तो सभी ने मिलकर उसके पति दीपक की लात घुसो से मारपीट की जब वह बचाने पहुंची तो उसे भी मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता ने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






