झांसी। महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कोलेज के समीप स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने एक डॉक्टर पर अस्पताल के अंदर घुसकर मारपीट और धमकाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे है।जानकारी के मुताबिक पिछोर निवासी राजेंद्र कुमार ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की वह मेडिकल कोलेज के गेट नंबर दो के सामने स्थित प्राइवेट अस्पताल में कार्य करता है। शुक्रवार को वह सुबह अस्पताल में बैठा था उसी दौरान पास में क्लिनिक खोले एक चिकित्सक उनके अस्पताल में आया और गाली गलौज कर धमकाने लगा विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़ित ने बताया की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उसने एसएसपी से कार्यवाही की की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





