Home उत्तर प्रदेश अरुण हत्याकांड के आरोपी ने कोर्ट में किया से समर्पण

अरुण हत्याकांड के आरोपी ने कोर्ट में किया से समर्पण

27
0

झांसी। झांसी में हत्या करने के बाद लाश को मध्यप्रदेश में नदी में फेंकने के आरोप में फरार चल रहे आंठवे आरोपी राहुल भगत ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी को तालपुरा निवासी अरुण परिहार घर से लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई थी। अगले दिन उसकी लाश मध्यप्रदेश के उन्नाव बालाजी क्षेत्र में नदी में उतरती मिली थी। कोतवाली पुलिस ने जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिस पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया था। पुलिस ने सात आरोपी महिला समेत जेल भेज दिए थे। दो आरोपी फरार चल रहे थे। जिसमे फरार चल रहे एक आरोपी राहुल भगत निवासी मंडी रोड ने बुधवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here