
झांसी। होली की रात टोडीफतेहपुर में हुई डकैती मंद की घटना के फरार चल रहे दो ओर आरोपी गिरफ्तार हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना के दौरान लूटा गया सोना चांदी और नकदी का माल सहित एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दिउरान एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया की 8/9 की रात थाना टोडीफतेहपुर के धुरबई गांव में श्रवण कुमार के घर में घुसे बदमाशों ने असलाह की दम पर परिजनों को धमका कर लाखों की नकदी और जेवरात लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना का सफल अनावरण के लिए एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में सीओ मऊरानीपुर के नेतृत्व में गठित की गई स्वाट टीम ओर टोडीफतेहपुर थाना पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर दो डकैतों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर एक लाख से अधिक की नकदी और सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए थे। इस घटना में फरार चल रहे अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने में लगी स्वाट टीम ओर थाना टोडीफतेहपुर पुलिस को बड़वार तिराहे के पास बाइक पर सवार होकर आते दो संदिग्ध दिखाई दिए। जो पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनो को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए दोनो बदमाशों ने श्रवण कुमार के घर की गई डकैती कांड की घटना को स्वीकार किया। पूछताछ में दोनो ने अपने नाम थाना कोतवाली क्षेत्र के इमाम वादा निवासी अमन राईन तथा दूसरे ने अपना नाम तालपुरा निवासी अमन कुमार अहिरवार बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो सौ ग्राम सोना चांदी और 25 हजार की नकदी तथा एक मोबाइल फोन और बाइक बरामद कर ली। पुलिस अन्य डकैतों की तलाश कर रही है। डकैती कांड की घटना का सूत्रधार कौन है, यह पुलिस को पता चल गया है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा करेगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






