झांसी। बुआ पर चाकू मारकर हमला करने का फरार चल रहा आरोपी को सीपरी बाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक समथर के कटरा बाजार निवासी संतोष कुमार तीन अगस्त को अपनी बुआ के घर सीपरी बाजार के नंदन पुरा आया हुआ था। रात्रि करीब बारह बजे संतोष और बुआ तथा उनका परिवार बात चीत कर रहे थे। तभी संतोष ने बुआ को बताया की उसकी दिसंबर में शादी है कुछ पैसा दे दो। जिस पर विवाद हो गया विवाद इतना गहरा गया की संतोष ने अपनी जेब से चाकू निकाल कर बुआ की गर्दन पर बार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर लहू लुहान अवस्था में जमीन पर गिर गई। वही संतोष ने खुद को मारने के लिए बिजली के तार का करंट हाथ में लगाने का प्रयास किया। संतोष ने बताया की बुआ ने उसके परिजनों को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था इसलिए उसने चाकू से बार किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






