झांसी। सीपरी बाजार थाना पुलिस ने चार महीने से रंगदारी मांगने आरोप में फरार चल रहे आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीपरी बाजार पुलिस के मुताबिक नंदन पुरा निवासी सत्येंद्र परिहार ने थाना सीपरी बाजार में माह फरवरी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य करने वाले आरोपी उससे अवैध रूपयो की मांग कर रहे है। इस आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। सोमवार को पुलिस ने वीरसिंह उर्फ बीरू परिहार निवासी नंदन पुरा आरा मशीन निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार अन्य आरोपी अशोक, नंदपाल, नंदकिशोर शशि परिहार की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






