झांसी। पंद्रह दिन पूर्व बरुआ सागर थाना क्षेत्र में हुई पिकअप लूटकांड की घटना में फरार चल रहे आरोपी को आज पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की गई बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। इसके दो साथी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है।
जानकारी के मुताबिक बरुआ सागर थाना पुलिस घुघुवा के पास वाहन चेकिंग में लगी थी। तभी सूचना मिली की पंद्रह दिन पूर्व हुई पिकअप गाड़ी लूटकांड में दो आरोपी जेल जा चुके है। उसी घटना में शामिल तीसरा आरोपी मऊरानीपुर से झांसी की ओर जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने चिपलौटा के पास घेराबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। तभी एक संदिग्ध बाइक से आता दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम ने दबोच कर पूछताछ की तो पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ ग्राम लारोंन निवासी पवन कुशवाह बताया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने पिकप लूटकांड की घटना का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।
रिपोर्ट – राहुल कोष्टा






