
झांसी। घर के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी कांड की घटना में फरार चल रहे आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रिवॉल्वर और दस हजार की नकदी बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल 2025 को थाना सीपरी बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं इस घटना को गंभीरता से लेकर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना सीपरी बाजार पुलिस को खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर आज थाना सीपरी बाजार पुलिस राजस्थान जिला धौलपुर निवासी श्रीकेश उर्फ बल्ला उर्फ श्रीकेश गुर्जर को पंचवटी कॉलोनी रोड के पास से चोरी की लाइसेंसी रिवॉल्वर ओर दस हजार की नकदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


