झांसी। जूनियर रेलवे इनसिट्यूट में पेंट्री कार की मिली लाश के प्रकरण में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृतक अभिषेक के दो साथी वैंडरो को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि दोपहर को दारू पार्टी के दौरान हुए विवाद में मारपीट का बदला लेने के उद्देश्य से रात में अभिषेक की मारपीट करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट में लात मार दी थी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। जानकारी के मुताबिक गत दिनों नवाबाद थाना क्षेत्र के जूनियर रेलवे इंस्ट्यू में काशीराम कॉलोनी निवासी पेंट्री कार के बैंडर अभिषेक तिवारी की लाश मिली थी। इस संबंध में अभिषेक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला समेत उसके दो भाईयो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने विवेचना शुरू करते हुए एफ आई आर में दर्शाई गई घटना के संबंध में जांच पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभिषेक के दो साथी वैंडर रेलवे कॉलोनी निवासी प्रिंस तथा प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हाता प्यारेलाल निवासी सुमित अहिरवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनो ने बताया कि दोपहर को जूनियर रेलवे इनसिट्यूट में वह अभिषेक के साथ दारू पार्टी कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया और मारपीट हो गई। इसके बाद सभी लोग चले गए। उसी दिन देर रात सुमित अहिरवार और प्रिंस वहां शराब पीने इंस्टिट्यूट पहुंचे तो वहां शराब के नशे में अभिषेक पड़ा था। जिसे देख कर मारपीट का बदला लेने के लिए दोनो ने अभिषेक की दोबारा मारपीट की ओर उसके प्राइवेट पार्ट में लात मार दी। जिससे अभिषेक की मृत्यु हो गई। पुलिस अभी पकड़े गए दोनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






