झांसी। पॉलिटेक्निक में हुए दुष्कर्म के सभी आठ आरोपियों को कड़ी पैरवी कर आजीवन कारावास की सजा दिलाने वाले शासकीय अधिवक्ता को समाजसेवी संस्था आसरा सोसाइटी ने प्रशस्ति पत्र देकर हार माला पहना कर सम्मानित किया। आसरा सोसाइटी की अध्यक्ष पूजा शर्मा और उनके कार्यकर्ताओ ने सोसाइटी के कार्यालय में शासकीय अधिवक्ता विजय सिंह कुशवाह को प्रशास्त्री पत्र देकर और हार माला पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान अध्यक्ष पूजा शर्मा ने बताया की यह सम्मान उन्हे इसलिए दिया गया है, क्योंकि उन्होंने एक पीड़ित छात्रा का मुकदमा निष्पक्ष और पूरी ईमानदारी से लड़ते हुए सभी आठों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई। उन्होंने कहा ऐसे अधिवक्ता सम्मान के लायक होते है, ओर सम्मान से मनोबल बढ़ता है। उन्होंने न्यायालय की भी सराहना करते हुए कहा जब न्याय के सारे दरवाजे बंद हो जाते है, तो आम पीड़ित को न्यायालय पर ही भरोसा रहता है। गैंगरेप के सभी आरोपियों को तीन अक्टूबर को अभूतपूर्ण फैसला देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाकर न्यायालय ने जनता को भरोसे को कायम रखा। उन्होंने इस दौरान मीडिया और अधिवक्ता और न्यायालय की सराहना करते हुए कहा ऐसे फैसले आने से अपराधी अपराध करने से डरेंगे।इस अवसर पर महासचिव कैलाश कुशवाहा , उपाध्यक्ष लीना मंशारामनी,दीपा यादव, कीर्ति शाक्य, गीतांजलि ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे। आभार संस्था के कोषाध्यक्ष बंटी शर्मा ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






