झांसी। तेजी व लापरवाही से भाग रही आपे ने चार लोगों को रौंद डाला। जिससे वह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने जमीन पर घायल पड़े लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वही आपे चालक की जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक आपे क्रमांक यूपी93 डी टी 1359 का चालक आपे को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए श्याम चोपड़ा के पास पहुंचा। जहां लकड़ी काट रहे रामकिशन वर्मा, राघवेंद्र राय और दो अन्य को बुरी तरह टक्कर मार कर घायल कर दिया। टक्कर लगने से चारों लोग जमीन पर गिर गए। घटना को देख आस पास के लोग मौके पर दौड़े और घायलों को अस्पताल के लिए भिजवाया। वही चालक को पकड़ कर उसकी जमकर ठुकाई कर दी। वही मौका पाकर चालक आपे छोड़ कर भाग निकला।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






