झांसी। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बरवर्ता ओर भड़की हिंसा के विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।रविवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरसद खान के नेतृत्व में आप के कार्यकर्ताओं ने महानगर के प्रमुख चौराहे इलाईट पर प्रदर्शन करते हुए मणिपुर में हुई घटना का कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए कहा की मणिपुर इस समय आंतरिक अशांति के बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है। दो महीने से जल रहे मणिपुर में हिंसा के कारण वहां के लोगों को भारी आर्थिक क्षति हो रही है। उन्होंने महिलाओं को निर्वस्त्र कर और गैंगरेप की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सौंपे गए ज्ञापन के मध्यम से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा महिलाओं के साथ अत्याचार वरदस्त नही होगा। मणिपुर राज्य में शांति का माहौल बनाया जाए। पीड़ित परिजनों को क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए। अपराध करने वाले दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। इस दौरान ज्ञादीन, अर्चना गुप्ता, सीमा कुशवाह, राजकुमार राव, आशीष रायकवार पार्षद, नरेश ठेकेदार, सचिन साहू, इरशाद खान, एडवोकेट नीलम चौधरी, चौधरी परवेज, तुलसी कुशवाह, अतुल आर्य, आशीष गुप्ता, राजीव अग्रवाल, रविंद्र रायकवार, पुष्पेंद्र लोधा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






