झांसी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विपिन कुमार यादव ने वृद्धवस्था पेंशन / दिव्यांगजन पेंशन / निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को सूचित किया है कि अपने निकट के सहज जनसेवा केन्द्र/ साइबर कैफे या कार्यालय समाज कल्याण / दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग/कार्यालय जिला प्रोबेशन में पहुँचकर आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण करा लें। अभी भी जनपद में ऐसे पेंशन लाभार्थियों की संख्या काफी अधिक है, जिनका आधार प्रमाणीकरण (के0वाई0सी) नहीं हुआ है। ऐसे पेंशन लाभार्थी जिना आधार प्रमाणीकरण (के0वाई0सी) नहीं हुआ है उनके खातों में पेंशन की धनराशि शासन / निदेशालय से प्रेषित नहीं हो सकेगी। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि लाभार्थी अपने पेंशन का आधार प्रमाणीकरण (के0वाई0सी) दिनांक 05 जुलाई 2022 तक अवश्य करा लें, जिससे आपके खातों में पेंशन की धनराशि अनवरत प्राप्त होती रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





