झांसी। झाँसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस में देर रात मजदूर महिला से छेड़खानी करने घुसे युवक की जमकर धुनाई की गयी और उसे बांधकर डाल दिया गया। सुबह उसकी मौत होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जाँच शुरू क़र दी है। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। वही पुलिस ने तीन से चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस अभी मृतक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक कानपुर रोड स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में खेल मैदान का निर्माण चल रहा है। जिसमें मजदूर काम क़र रहे हैं। इन मजदूरों के अस्थायी क्वार्टर परिसर में ही बने हैं। बुधवार को देर रात एक युवक महिला मजदूर के क्वार्टर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा। इस पर महिला ने शोर मचाया तो उसका पति व अन्य पड़ोसी आ गये और युवक को पकड़कर पीटना शुरू क़र दिया। शोर सुनकर विश्वविद्यालय सिक्योरिटी गार्ड्स भी आ गये और उन्होंने भी मारपीट की। मारपीट के बाद सभी ने उसे रस्सी से बांधकर डाल दिया और नवाबाद पुलिस को सुबह सूचना देने की बात कही। सुबह 6बजे ज़ब देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। यह देख सभी के हाथपाँव फूल गये और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची नवाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया है। वही पुलिस ने तीन से चार लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






