झांसी। दबंगों से भयभीत एक युवक ने शोशल मीडिया के माध्यम से गुहार लगाते हुए अपनी किडनी लिवर सब कुछ बिकाऊ कर दिया है। उसका कहना है दबंग रंगदारी न देने पर उसकी हत्या करवा सकते है। पुलिस उसकी फरियाद नहीं सुन रही।सीपरी बाजार के अंबाबाई निवासी युवक श्रीपाल ने अपनी मांग मनवाने का एक नया तरीका अपनाया है। उसने शोशल मीडिया का सहारा लेकर पुलिस अफसरों से गुहार लगाई कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी ललितपुर हाइवे पर स्थित एक चर्चित ढाबे पर टैंकरों से डीजल पेट्रोल चोरी कराने वाले दबंग उसकी हत्या करवाना चाहते है या फिर उसे किसी गंभीर मामले में फसाना चाहते है। उसने लिखा है कि उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही इसलिए उसने अब अपने शरीर का हर अंग किडनी, लिवर सब कुछ बिकाऊ कर दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






