झांसी
। सम्पन्न परिवार की बेटी से दोस्ती कर घर में घुसे युवक ने मौका पाकर लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात और लाखों की नकदी चोरी कर ली थी। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से दस लाख कीमत के जेवरात और नकदी सहित तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के कारगिल पार्क के पास निवासी एक व्यक्ति ने सीपरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि मध्यप्रदेश के जिला निवाड़ी ग्राम रामपुरा निवासी युवक अभिषेक शर्मा पुत्र गौरी शंकर ने उसकी बेटी से दोस्ती की। चूंकि बेटी विश्विद्यालय से पढ़ाई कर रही है, इसलिए इस युवक ने उसे नोट्स बग़ैरह देने का भरोसा जताकर दोस्ती कर ली थी। इस पर अभिषेक कई बार घर पर आने जाने लगा। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को अभिषेक उनके घर से दस लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात और करीब दो लाख की नकदी लेकर भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। सीपरी पुलिस ने देर रात गस्त के दौरान अभिषेक को ग्वालियर रोड बड़ा पुल के पास से गिरफ्तार कर चोरी के दस लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात और दो लाख की नकदी बरामद कर ली है। साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


