झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र में कानपुर झांसी मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक लुटेरों का पीछा कर रहा था। तभी हाइवे पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से बड़े वाहन की चपेट में आ गया ओर उसकी मौत हो गई। इधर लुटेरे मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए है। अभी किसी भी अधिकारी द्वारा आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक मोठ के ग्राम अमरा निवासी प्रेमनारायण अपनी मां के साथ आज दोपहर को चिरगांव स्थित बड़ौदा बैंक से रुपए निकालने आया था। बताया जा रहा उन्होंने बैंक से करीब पचास हजार रुपए के आस पास निकाले ओर बैग में रखकर प्रेमनारायण बाइक चला रहा था उसकी मां बाइक पर पीछे बैंग लेकर बैठी थी। जैसे ही दोनों मोड के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों में से बाइक पर बैठे एक बदमाश ने उसकी मां से रूपयो से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। इस छिना छपती में प्रेमनारायण की मां जमीन पर गिर पड़ी और बदमाश बैग लेकर भाग निकले। मां जमीन पर गिरते ही घायल हो गई। प्रेमनारायण ने भी अपनी बाइक बदमाशों के पीछे लगा दी। जैसे ही बदमाश हाइवे पर चढ़े और वह भी बाइक तेज रफ्तार में हाइवे पर चढ़ा कर बदमाशों का पीछा करने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक के चलते उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया वह बाइक से रोड क्रॉस कर रहा था। जैसे ही ट्रक आया तो प्रेमनारायण बाइक से जमीन पर गिरकर ट्रक के पिछले पहिए में फंसकर रगड़ता चला गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी मां के होश में आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने रुपए बदमाश छीन ले गए। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर प्रेमनारायण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






