झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट अंदर गोपाल की बगिया निवासी युवक ने शराब के नशे फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके पहले भी वह कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।जानकारी के मुताबिक बड़ागांव गेट अंदर गोपाल की बगिया निवासी सुरेंद्र 23 वर्ष शराब के नशे का आदि था। शराब के लिए रुपए न मिलने पर वह अपने पिता और परिजनों से मारपीट करता था। जिसके चलते उसकी पत्नी और बच्चे उससे अलग रहते थे। वह कई बार आत्महत्या करने का प्रयास कर अपने हाथ की नाश भी काट चुका। आज देर शाम घर पर वह अकेला था। तभी उसने घर में फांसी का फंदा बनाकर उस पर लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






