झांसी। दबंगों ने रंजिशन में एक महिला लात घुसो और बेल्टों से इतनी बेरहमी से मारपीट कर दी कि उसके शरीर पर चोटों के गंभीर निशान दबंगों की दबंगई की निशानी बता रहे। इसके बावजूद नारी सुरक्षा सम्मान का दंभ भरने वाली पुलिस ने पीड़ित महिला को थाना से चौकी और चौकी से थाना भेज कर फुटबाल बना दिया है। न्याय न मिल पाने पर महिला आज अपने से घर से दो सौ किलो मीटर दूर चली गई।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी महिला साधना पत्नी विजय ने पुलिस अधिकारियों गत दिवस प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि उसके पड़ोस में रहने वाले लोग उससे रंजिश मानते है। उसका आरोप है कि 18 जुलाई की रात वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी होकर अपनी पुत्री से फोन पर वार्ता कर रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले दबंग आधा दर्जन लोग हाथों में लाठी डंडा और बेल्ट लेकर आए और उसकी जमीन पर पटक कर बेरहमी से मारपीट कर दी। पीड़िता का आरोप है कि इस घटना की शिकायत दर्ज कराने वह थाना पहुंची और अपनी चोटों के निशान दिखाए तो पुलिस ने उसे संबंधित चौकी भेज दिया। जब वह पुलिस चौकी पहुंची तो वहां उस पर एक चर्चित सिपाही ने राजीनामा का दवाब बनाया। साथ ही मारपीट करने वाले लोग उसे वहां भी धमकाने लगे। जब उसने राजीनामा करने से मना कर दिया तो उसे वापस थाना भेजा गया। जहां उसकी सुनवाई नही हुई। पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई घटना और बेरहमी से हुई पिटाई में आई चोटों के निशान की फोटो और प्रार्थना पत्र शोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






