Home उत्तर प्रदेश घर के बाहर सो रहे ग्रामीण की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

घर के बाहर सो रहे ग्रामीण की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

28
0

झांसी। टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एवनी में घर के बाहर चार पाई पर सो रहे ग्रामीण की देर रात अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते आशंका जाहिर करते हुए तीन लोगों पर शक जाहिर किया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ऐवनी में रहने वाले दीन दयाल अहिरवार देर रात अपने घर के बाहर चार पाई पर सो रहे थे। तभी देर रात किसी ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी परिजनों को आज सुबह उस समय हुई जब वह लोग दीनदयाल को उठाने गए तो देखा वह रक्त रंजित अवस्था में पड़ा था और उसके शरीर पर कुल्हाड़ी से काटने के निशान थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। इधर परिजनों ने पुलिस को बताया की तीन दिन पूर्व नल से पानी भरने को लेकर गांव के तीन दबंगों से दीनदयाल का झगड़ा हुआ था। उन्होंने आशंका जाहिर की है की इन्ही ने मिलकर दीनदयाल की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here