झांसी। एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे चलाए जा रहे अपराध और अपराधी के खिलाफ अभियान के तहत सरेराह गोली मारकर हत्या कर दहशत फैलाने वाले हत्यारोपी पर पुलिस ने एनएसए की कार्यवाही कर दी। वही बरूआ सागर थाना पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर बबीना और बरूआ सागर में हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा कर दिया। वही बरूआ सागर पुलिस ने तीन वारंटी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए। जानकारी के मुताबिक बरूआ सागर थाना क्षेत्र ओर बबीना में थाना क्षेत्र में बीते दिनों गल्ला व्यापारियों के लाखों की नकदी से भरा बैग चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में लगी बरूआ सागर पुलिस को आज सफलता मिल गई। बरूआ सागर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बैग में रखे 25 हजार नकद और एक बिना नंबर की अपाचे गाड़ी बरामद कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम जानू उर्फ दाऊ भैया निवासी प्रकाश नगर दतिया बताया। उसने बबीना थाना क्षेत्र व बरूआ सागर थाना क्षेत्र में गल्ला व्यापारियों के साथ की गई बैग लूटकांड की घटना को स्वीकार करते हुए बताया वह दोनो घटनाएं उसने अपने भागे हुए साथी शपत, परदेशी, अनुज, सोकेंद्र सभी निवासी प्रकाश नगर मध्य प्रदेश दतिया बताए। पुलिस इनके भागे हुए साथियों की तलाश कर रही है। वही जिलाधिकारी और एसएसपी के निर्देशन पर नवाबाद पुलिस ने 30 जनवरी को सरेशम जीवन शाह तिराहे पर मोहित मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी विनय नायक निवासी सीपी मिशन कंपाउंड के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही कर दी है। वही बरूआ सागर पुलिस ने रामसू, दिनेश ओर उनके साथी को न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





