
झांसी। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश एक पेड़ मां के नाम जिस पर तिरंगा यात्रा निकालकर शनि मंदिर झरना गेट पर एक पेड़ लगाकर जनहित में जनता को यह संदेश दिया कि सभी लोग एक पेड़ लगाए जिससे कि हमारा देश, प्रदेश व हमारा क्षेत्र हरा भरा बना रहे और पर्यावरण सुंदर व स्वच्छ बने।

आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पीपल का पेड़ झरनापति मंदिर के पास रोपित किया गया। वृक्षारोपण के दौरान दैनिक प्रदेश वाच सह संपादक अलका चौबे, विनीता नामदेव, दिव्या कुशवाहा, संतोषी कुशवाहा, राधा कुशवाहा, आयुषी कुशवाहा, आसमां , अभिमन्यु कुशवाहा, कृष्ण कांत नामदेव, दैनिक प्रदेश वाच के चीफ ब्यूरो दीपचन्द्र चौबे, मुकेश सिंघल एड आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







