झांसी। शादी समारोह के दौरान विवाह घर में घुसकर सोने का टीका चोरी करने वाले किशोर को थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से सोने का टीका बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक गत रोज नटराज गार्डन में आयोजित विवाह समारोह से सोने के आभूषण चोरी की घटना हुई थी। पुलिस इस चोरी कांड की घटना का पर्दाफाश करने के लिए लगी थी। आज कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग संदिग्धों की तलाश के दौरान एक किशोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने का टीका बरामद का लिया। पूछताछ में किशोर ने बताया कि बीते रोज यह सोने का टीका उसने नटराज गार्डन में आयोजित समारोह से चोरी किया था। पकड़ा गया किशोर सीपरी बाजार के आईटीआई स्थित झुग्गी झोपड़ी निवासी बताया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






